साउथ लुक में नजर आईं जाह्नवी
#WATCH आंध्र प्रदेश: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने तिरुपति स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन किए औऱ पूजा की। जाह्नवी के साथ उनकी बहन खुशी कपूर ने भी दर्शन किए। pic.twitter.com/3IGwEXUCBt
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी ट्रेडिशनल अंदाज में मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं। जाह्नवी ने तिरुपति स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन किए औऱ पूजा की। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन खुशी कपूर ने भी दर्शन किए। दोनों का यह वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी झुककर प्रणाम कर रही हैं और आशीर्वाद ले रही हैं। इस दौरान लोगों का ध्यान खींचा उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया जो उनके साथ नजर आए। वीडियो में जाह्नवी पिंक कलर किए ड्रेस में नजर आ रही हैं और उन्होंने इस लुक को गोल्डन ज्वेलरी से कम्पलीट किया है। साउथ फिल्मों में डेब्यू से पहले एक्ट्रेस का यह लुक साउथ से इंस्पायर्ड है। वहीं शिखर इस दौरान व्हाइट धोती में नजर आ रहे हैं।
कई फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ईशान खट्टर के साथ ‘धड़क’ फिल्म से इंडस्ट्री में आई थी। एक्ट्रेस हाल ही में ‘मिली’ फिल्म में दिखी थी। वहीं एक्ट्रेस के पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं। जाह्नवी ‘बवाल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं। वहीं फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार कर रहे हैं। ‘एनटीआर 30’ में जाह्नवी जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अवतार से भी चर्चा में होती हैं।
Post a Comment