Indian Idol 13 Winner: आज ऋषि सिंह म्यूजिकल रियलिटी शो के विनर बन चुके हैं लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। मां-पिता को भगवान मानने वाले ऋषि उनके सगे नहीं हैं। आज दुनिया ऋषि की दीवानी है और इसमें एक नाम है इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली।
Indian Idol 13 Winner: आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 13 को अपना विनर मिल गया है। इंतजार के बाद म्यूजिकल रियलिटी शो के विनर अयोध्या के ऋषि सिंह हैं। उन्होंने शो में 7 महीने से अधिक समय तक प्रतिस्पर्धा की और अंत में पुरस्कार जीता। उन्होंने टैलेंट से बहुत से लोगों को अपना दीवाना बनाया और अंत में इस शो पर काबिज हुए। शो से ऋषि ने पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये और एक नई कार (ब्रेज़ा) जीती। फिलहाल अयोध्या के ऋषि फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं।
विराट कोहली भी करते हैं ऋषि को फॉलो
ऋषि सिंह की जर्नी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने शो में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि शो की शुरुआत से ही ऐसा लग रहा था कि वह विनर की ट्राफी को अपने नाम करेंगे। ऋषि की सिंगिंग में कुछ तो अलग था जो आज वह शो के विनर बन पाए हैं। आज उनकी सिंगिंग की दीवानगी लोगों के बीच अलग लेवल पर है। ऋषि के सिंगिंग का जादू भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के सिर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि जहां विराट इंस्टाग्राम पर 275 लोगों को फॉलो करते हैं उनमे से एक ऋषि सिंह भी हैं।
माता-पिता ने लिया था गोद
इंडियन आइडल के मंच पर ऋषि सिंह ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं। इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड के दौरान उन्हें इस बात का पता चला था। इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं लेकिन अगर मैं इनलोगों के साथ नहीं होता तो शायद आज मैं इस मंच पर भी नहीं पहुंच पाता। मैंने जिंदगी में जितनी गलती की उसके लिए मैं मम्मी-पापा से माफी मांगना चाहता हूं। जिंदगी में मुझे भगवान मिल गए वरना आज मैं कहीं सड़ रहा होता क्योंकि मैं कहां होता मुझे नहीं पता।” उन्होंने कहा, “मेरी असली मां मुझे छोड़कर चली गयी लेकिन मेरी इस मां ने मुझे बहुत प्यार किया। उन्होंने बहुत लोगों के ताने सुने हैं।” इस बात को सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए थे।
सीएम योगी ने दी बधाई
'Indian Idol-13' के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई!
आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है।
माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।
वहीं ऋषि की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “Indian Idol-13′ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।”
Post a Comment