Swara Bhasker Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद की शादी लगातार सुर्खियों में है। कोर्ट मैरिज की घोषणा के बाद से ही कपल के ग्रैंड रिसेप्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों फंक्शन्स को खूब एन्जॉय करते नजर आए। वहीं शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, अखिलेश यादव और जया बच्चन नजर आए। सोशल मीडिया पर फंक्शन्स की तस्वीरें वायरल हो रही है।फोटोज को देख कुछ यूजर्स कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं।
पिंक और गोल्डन हैवी लहंगे में कहर ढा रही हैं स्वरा
@RahulGandhi with @FahadZirarAhmad @ReallySwara at their wedding reception . He was limping . Is there pain in his leg due to Bharat Jodo Yatra ?#rahulgandhi #BharatJodoYatra #swarabhaskar #congress #bollywood pic.twitter.com/8vRrIJ91DB
रिसेप्शन के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है। रिसेप्शन के दौरान एक्ट्रेस पिंक और गोल्डन हैवी लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक को मांगटीका, नेकपीस और इयररिंग्स से कम्प्लीट किया है। स्वरा कंगन और मलसूत्र को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, इस दौरान फहद अपनी दुल्हनिया को गोल्डन शेरवानी में ट्विन कर रहे हैं।
कव्वाली नाईट में छा गयीं एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद! pic.twitter.com/Z8XVudQiRe
एक तरफ ये तस्वीरें चर्चा में है तो दूसरी तरफ कव्वाली नाईट की तस्वीरें भी खूब लाइमलाइट में है। एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक और ग्रीन कपल के पठानी सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने झूमर, इयररिंग्स और मांगटीका से इस लुक को कम्पलीट किया है। फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कवाली नाईट में फहद अपनी पत्नी को ट्विन कर रहे हैं। फोटोज में दोनों के बीच की केमेस्ट्री लाजवाब है।
Post a Comment