आज के समय में सोशल मीडिया पर हर तरफ नाटू-नाटू गाने और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द व्हिस्पर्ड एलिफेंट छाया हुआ है और भला ऐसा हो भी क्यों न। इन दोनों ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। वहीं पंजाब पुलिस ने इन्हें बेहद अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए लोगों को जागरुक किया है।
Punjab Police: आज के समय में सोशल मीडिया पर हर तरफ ऑस्कर अवॉर्ड्स की ही चर्चा हो रही है। ऑस्कर अवॉर्ड्स में द एलिफेंट व्हिस्पर्ड और नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड के कारण लोगों में काफी हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है और हर तरफ से लोग अलग-अलग अंदाज में बधाइयां दे रहे हैं। अब पंजाब पुलिस नें कुछ अनोखे अंदाज में अवॉर्ड विनर्स को विश किया है। उन्होंने ट्विटर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ट्वीट कर विश किया है। आइए जानते हैं कि पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर क्या लिखा है?
“से नो टू फेक फॉरवर्ड”
उन्होंने नाटू-नाटू गाने के ऊपर एक स्लोगन बनाया। उन्होंने लिखा “से ना टू फेक फॉरवर्ड” किसी भी खबर को सोशल मीडिया पर या अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें। उन्होंने नाटू सॉन्ग का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि टीम आरआरआर को ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई।
VeRRRify all news on social media before sharing it with your friends!
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 13, 2023
Say Naa-To Fake Forwards!#oscars #oscars95 #naatu #naatunaatu #RRR pic.twitter.com/pJ2QxzGMGy
वसूली वोले फोन कॉल को रिसीव करना घर में हाथी बुलाने जैसा
इसके अलावा उन्होंने ऑस्कर विजेता शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्ड की जीत के लिए बधाई देते हुए लिखा कि वसूली वोले फोन कॉल को रिसीव करना घर में हाथी बुलाने जैसा है। यह लिखकर पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील की कि ऐसी कोई कॉल आए तो एक दूसरे को बताने की जगह पुलिस को 112 पर कॉल करके तुरंत बताएं या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क कर इसकी शिकायत करें।
Address the elephant in the room when you receive an extortion call and instantly report on #Helpline 112 or visit your nearest police station!#TheElephantWhisperers #oscars #oscars95 pic.twitter.com/nqMMHS1wUs
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 13, 2023
ऑस्कर विजेता सॉन्ग और शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे लोग
भारत की तरफ से इस बार दो ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते गए हैं। इनमें एक नाटू-नाटू सॉन्ग है तो दूसरी एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द व्हिस्पर्ड एलिफेंट। इन दोनों की वीडियोज और पोस्टर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इतना ही नहीं नाटू-नाटू गाने पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर थिरक रहे हैं और इन दोनों को ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की बधाईयां दे रहे हैं।
Post a Comment