सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, पूजा हेगड़े सहित कई कलाकार अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है और फिल्म से कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर यह खबर थी कि यह ईद पर रिलीज होने वाली है लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट की माने तो रिलीज की तारीख में बदलाव हो गया है। इस बात का खुलासा शहनाज गिल के लेटेस्ट पोस्ट से हुआ है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पोस्ट में खास।
कैप्शन में लिखा खास बात
शहनाज गिल के इस पोस्ट की बात करें तो यह उन्होंने सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ गाना ‘जी रहे थे हम’ पर रील्स बनाई है। इस वीडियो में तीनो मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “30 डे टू किसी का भाई किसी की जान। जी रहे थे हम।” ऐसे में फैंस यह उम्मीद जाता रहे हैं कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 24 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है।
फिल्म को लेकर फैंस कर रहे हैं इंतजार
वहीं अगर गूगल की बात करें तो इस फिल्म की रिलीज डेट 21 अप्रैल 2023 दिखा रही है लेकिन अब शहनाज के पोस्ट से कुछ और बयां हो रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों के लिए कब रिलीज होती है। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बरकरार है और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के गाने खूब मचा रहे हैं और फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। सलमान खान की इस फिल्म से मेकर्स ही नहीं फैंस को भी खूब उम्मीदें हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
Post a Comment