Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म 17 मार्च, 2023 को रिलीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान कपिल काफी नर्वस थे। कपिल के अनुसार शो की शुरुआत के समय वह काफी डरे हुए थे और यह सोच रहे थे कि पता नहीं यह लोगों को पसंद आएगी या नहीं। उन्होंने एक अनसुनी कहानी भी शेयर की है।
कपिल शो को लेकर थे डर में
मीडिया इंटरव्यू में जब कपिल से पूछा गया कि जिंदगी में कभी ऐसा हुआ जब आप बहुत डरे हुए रहे हैं। इस पर कपिल शर्मा ने कहा, “ऐसा हुआ है जब आप कुछ नया करते हैं तो मन में डर बना रहता है क्योंकि लोगों को पता नहीं होता है कि आप क्या करने वाले हैं। जब मैंने शो की शुरुआत की थी कुछ ऐसा ही हुआ था। शो में कोई आने के लिए तैयार नहीं होता था। बाद में धरम पाजी (धर्मेंद्र) ने हां कही, उनका बहुत बड़ा दिल है। जब वह आ भी गए फिर भी मेरे मन में डर था कि आज पहला दिन है। हालांकि हमेशा यह होता है कि पहले दिन पर हम डरे हुए और नर्वस होते हैं। बाद में वह एपिसोड काफी अच्छा हुआ।
आज भी होती है नर्वसनेस
कपिल ने आगे कहा कि “जब वह एपिसोड शूट हुआ और अच्छा हुआ तो मेरे अंदर एक अंदर एक अलग कॉन्फिडेंस आया। शो 24 एपिसोड के लिए बनाया गया था लेकिन लोकप्रियता को देखते हुए 10 और एपिसोड बनाए गए और यह मेरे लिए खुशी की बात थी। कॉमेडियन ने कहा कि कैसे 10 साल निकल गए पता ही नहीं चला। आज भी कई बार ऐसा होता है जब मैं नर्वस हो जाता हूं लेकिन यह शायद सबके साथ होता है।”
Post a Comment