“जिंदगी के तीखे मोड़ पर हम तन्हा है, जहां जरूरत थी एक अदद हमसफर की”, जी हां कुछ ऐसी ही कहानी है टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल की जो इन दिनों अकेलेपन का इस कदर शिकार है कि उन्हें अपना दुख साझा करने के लिए कोई नहीं मिल रहा है। ‘रंजू की बेटियां’, ‘न उम्र की सीमा हो’, ‘कश्मकश जिंदगी की’ ओर ‘अधूरी कहानी हमारी’ जैसे शोज में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली दीपशिखा को इन दिनों पार्टनर की कमी खल रही है। बीते दिनों दीपशिखा की सिस्ट सर्जरी हुई है और वो काफी तनाव भरे माहौल से गुजर रही है।
अकेले सब संभालते हुए थक चुकी है एक्ट्रेस
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,” मुझे अपनेपन की कमी महसूस हो रही है, ये मेरी सर्जरी के बाद का तनाव है या डिप्रेशन पर मैं ये सब अकेले संभालते – संभालते थक चुकी हूं। मेरा स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो गया है और छोटी सी बात भी मुझे हताश निराश कर जाती है। मुझे लगता है काश कोई इस वक्त मेरे साथ होता। मैं घंटों रोती हूं और अब मुझे अपनी जिंदगी में एक पार्टनर की कमी बेहद खलती है।” सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें मुश्किल वक्त में मजबूत रहने के लिए प्रेरित भी कर रहा है।
दीपशिखा नागपाल के हो चुके हैं दो तलाक
भले ही दीपशिखा का करियर शानदार रहा हो पर निजी जिंदगी में उन्हें कभी प्यार नहीं मिला। साल 1997 में उन्होंने जीत उपेंद्र से शादी की थी और 10 साल बाद उनका तलाक हो गया। साल 2012 में उन्होंने केशव अरोड़ा से शादी की पर ये रिश्ता भी सिर्फ चार साल चला और दोनों ने तलाक ले लिया। दीपशिखा ने अपने दूसरे पति पर मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। दीपशिखा के दो बच्चे है जिनमे एक बेटी है वेदिका जो 21 साल की है और बेटा विवान जो अभी 15 साल का है।
Post a Comment