तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार 1 एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस, सुनकर ठनक जाएगा माथा

 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा(taarak mehta ka ulta chashma) शो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस शो के किरदार काफी चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि दयाबेन यानी दिशा वकानी(Disha Vakani) के शो छोड़ कर जाने के बाद उनके फैंस उनकी शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) यानी कि तारक मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया, जिसके बाद लोग इन सारे किरदार को वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में लोगों को हंसाने वाली किरदार बहुत ही अच्छी खासी रकम वसूलते हैं।

जेठालाल यानी दिलीप जोशी

बतै दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रूप रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) बहुत तगड़ी फीस लेते हैं। दिलीप जोशी 1 एपिसोड का डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं।

 दिशा वकानी

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल की पत्नी दया बेन का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी भी लाखों रुपए 1 एपिसोड का चार्ज करती थी। वही तारक मेहता यानी कि शैलेश लोढ़ा भी एक लाख प्रति एपिसोड चार्ज करती थीं।

हालांकि अब दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है। शैलेश लोढ़ा की जगह तारक मेहता का रोल अब सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं।

अमित भट्ट

बता दें कि अमित भट्ट शो में सबसे ज्यादा फीस लेने तीसरे नंबर पर बने हैं वही भिड़े 1 एपिसोड का 80 हजार चार्ज करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से दर्शकों का पसंद बना हुआ है।

दर्शक इसे बहुत पसंद करते हैं। वहीं 15 सालों में कई चेहरे आए और गए इस शो में नए चेहरे आकर पुराने लोगों की जगह और कमी को पूरी कर रहे हैं। लोग पुराने कलाकारों को बहुत याद करते हैं।

0/Post a Comment/Comments