Taarak Mehta ka ooltah chashma शो के नए Tappu की तलाश खत्म, इस एक्टर द्वारा निभाया जाएगा टप्पू का किरदार
जैसा कि हम सभी जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 14 सालों से टीवी पर प्रसारित होते हुए आ रहा है। इस शो को बच्चे से लेकर बूढ़ों तक बड़े चाव से देखते नजर आते हैं। इस शो की टीआरपी भी बेहद लाजवाब है। लेकिन पिछले कई दिनों में इस शो के एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया है, जिससे दर्शकों के बीच काफी नाराजगी भी छा गई है। सबसे पहले तो शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ा था। फिर देखते ही देखते टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट भी इस शो को छोड़ते हुए नजर आए और राज ने खुद इस बात को एक पोस्ट के माध्यम से कंफर्म भी किया है। अब दर्शकों के लिए बेहद खुशखबरी भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मैकर्स नए टप्पू की तलाश कर चुके हैं।
ये एक्टर निभाएगा टप्पू का किरदार
आपको बता दें तारक मेहता शो में टप्पू का किरदार नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) द्वारा निभाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि नीतीश भलूनी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah chashma) शो की शूटिंग की शुरुआत भी कर दी है और वह टीवी पर जल्दी ही नजर आएंगे। इससे पहले वे टीवी शो मेरी डोली मेरे अंगने में भी दिखाई दिए थे। हालांकि शो के निर्माता असित मोदी ने अभी तक इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है।
5 साल तक शो से जुड़े रहे
जानकारी दे दे कि सबसे पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी द्वारा निभाया जा रहा था। इसके बाद इस किरदार को राज अनादकट (Raj Anadkat) निभा रहे थे। राज अनाकद इस शो से 5 साल से जुड़े हुए थे। वे 2017 में तारक मेहता शो में कदम रखे थे। फिर उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। अब नीतीश भलूनी इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हो गए हैं।
इन कलाकारों ने छोड़ा शो
तारक मेहता शो में पहले कई पुराने कलाकार देखने को मिलते थे, लेकिन धीरे-धीरे कई कलाकार शो से बाहर होते चले गए। इनमें से मोनिका भदोरिया, दिशा वकानी, भव्य गांधी, नेहा मेहता, झील मेहता, निधि भानुशाली, गुरुचरण सिंह और शैलेश लोढ़ा, शो के डायरेक्टर मालव राजदा भी शो को छोड़कर चले गए।
Post a Comment