वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ का ट्रेलर रिलीज, दिल्ली में हुए अग्निकांड की है कहानी

ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर एक सच्ची घटना पर दर्शायी गई कहानी बताई जा रही है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रायल बाय फायर की कहानी उपहार सिनेमा अग्निकांड की रियल कहानी पर बेस्ड हैं। ट्रायल बाय फायर का ट्रेलर देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए है। ट्रेलर में इस अग्नि खंड में कई परिवारों के परिजन खोने के बारे में बताया गया है। ट्रेलर को देखकर हर किसी की रूह कांप उठ रही है। ट्रायल बाय फायर में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तमाम अभिनेता अभिनेत्री शामिल है। वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ नेटफ्लिक इंडिया पर रिलीज होनी वाली है। वेब सीरीज में कहानी उपहार अग्निकांड की है। ये अग्निकांड साल 1997 में दिल्ली में हुआ था। जिसमे न जाने कितने लोगो ने अपनी जान गवां दी थी। इस वेब सीरीज में शेखर कृष्णमूर्ती और नीलम ने के दो बच्चों के खोने की कहानी दिखाई जायेगी। इसके साथ ही बताया जाएगा कैसे ये दोनो मिलकर इस अग्निकांड के पीछे की साजिश को सबके सामने लाते है।

वेब सीरीज में है ये बॉलीवुड सितारे

नेटफिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल, अनुपम खेर, आशीष विद्यार्थी नजर आने वाले है। इनके साथ ही सीरीज में शार्दुल भारद्वाज और राजेश तैलंग भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। तो वही, सीरीज में एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, शिल्पा शुक्ला और राजश्री देशपांडे भी अपनी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

ट्रायल बाय फायर दिखाएगी अग्निकांड की कहानी

नेटफिल्क्स इंडिया की वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ का ट्रेलर लोग काफी पसंद कर रहे है। ट्रेलर देखकर वेब सीरीज के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। वे सब बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है। बता दे आपको कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सनी देओल के भाई अभय देओल के अभिनय की तारीफ लोग काफी ज्यादा कर रहे है। ट्रेलर में अभय देओल के काल्म और कंपोज अंदाज को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश है। ट्रेलर लॉन्च के साथ ही वेब सीरीज की रिलीज डेट भी बता दी गई है। ‘ट्रायल बाय फायर’ 13 जनवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करी जायेगी।

0/Post a Comment/Comments