शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल और अथिया शेट्टी

 


भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ क्रिकेटर केएल राहुल सात जन्मों के लिए अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। 23 जनवरी के दिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। इस शादी की तस्वीरें अब बाहर आने लगी है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी समेत केएल राहुल (Kl Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के सभी चाहने वाले उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दे कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी अथिया के पिता अभिनेता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस पर संपन्न हुई। इस शादी में बहुत ज्यादा लोगों को तो नहीं बुलाया गया। केवल दूल्हा दुल्हन के परिवार वाले और कुछ खास दोस्तों को ही इस शादी में बुलाया गया। लेकिन तस्वीरों को देख कर पता चल रहा है कि शादी बहुत ही ग्रैंड तरीके से संपन्न कराई गई।

मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में सेलिब्रिटीज तो नहीं दिखाई दिए, लेकिन शादी के बाद मुंबई में बहुत बड़े स्तर पर ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाने वाला है। इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों समेत क्रिकेट जगत के भी कई दिग्गज शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ बड़े पॉलीटिकल लीडर भी इस ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल होंगे। साथ ही बड़े बड़े बिजनेसमैन भी इस रिसेप्शन में शामिल होंगे. वैसे ये रिसेप्शन कब होगा इसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई हैं.

बता दें कि बीते 3 दिन से अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की रस्में खंडाला के फार्म हाउस पर ही मनाई जा रही थी। 21 जनवरी के दिन कॉकटेल पार्टी के साथ शादी की रिवाजों का आगाज किया गया। इसके अगले दिन 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी का कार्यक्रम भी धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें संगीत का भी आयोजन किया गया था। आज 23 जनवरी को शाम 4 बजे शादी संपन्न हुई जिसमें दोनों का परिवार और रिश्तेदार मौजूद थे और फिर दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था। दोनों भी महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इनकी डेटिंग की कई सारी तस्वीरें वायरल होती रहती थी। इनके चाहने वाले भी इनसे सवाल करते थे कि आखिर कब यह एक दूसरे के साथ शादी करेंगे। लेकिन अब सभी का इंतजार खत्म हुआ और सात जन्मों के लिए दोनों एक दूसरे के हो गए।

0/Post a Comment/Comments