साल 1965 का भारत पाक युद्ध किसको याद नहीं होगा यह देश के लिए सबसे मुश्किल समय था जब एक और भारतीय सेना पाकिस्तान से लोहा ले रही थी और दूसरी तरफ भारत की आर्थिक स्थिति काफ़ी ज्यादा ख़राब थी l उस समय भारत में सिर्फ कुछ ही लोग थे जिनके पास काफ़ी ज्यादा धन दौलत थी l भारत को उस समय देश की रक्षा के लिए काफ़ी सारे धन की जरुरत थी l
Third party image reference
उस समय भारत के प्रधानमंत्री थे लाल बहादुर शास्त्री जो की काफ़ी ज्यादा निडर प्रधानमंत्री थे l देश की रक्षा को धयान में रखते हुए शास्त्री जी ने देश के सभी धनवान लोगों को राष्ट्रीय रक्षा कोष में कुछ राशि जमा करने को कहा l बहुत से लोगों ने राशि जमा भी करवाई लेकिन एक ऐसा भी शख्श था जिसने शास्त्री जी को कहा की वह देश को 5000 टन सोना दान में देंगे l
Third party image reference
वह व्यक्ति कोई और नहीं वल्कि हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली ही थे जिन्होंने उस समय भारत की सबसे ज्यादा मदद की और अपने वादे को पूरा किया l शास्त्री जी को भी पता था की हैदराबाद के उस्मान अली उन्हें खाली हाथ नहीं लौटाएंगे इसलिए उन्होंने उस्मान अली से मदद की पेशकश की थी l
Third party image reference
ऐसा करने के बाद निज़ाम मीर उस्मान अली ने यह साबित कर दिया की वह एक नेकदिल नवाब है जो की अपने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार थे l उनके इस दान को भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा दान माना जाता है l
Third party image reference
Casino.com - Mapyro
ReplyDeleteCasino.com is the 동해 출장마사지 ultimate destination for gaming and gaming excitement! 오산 출장마사지 Find out what your friends are 경상남도 출장샵 saying and hear 포천 출장샵 what's popular at 거제 출장마사지 Casino.com.