भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है, जबकि 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. टीम में किसी भी नए चेहरे को जगह नहीं मिली है. उम्मीदों के विपरीत, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी नहीं हो पाई है. वहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को भी इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है. भारतीय टीम इस महीने के अंत में या फिर जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ( ICC World Test Championship Final) 18 जून से साउथंप्टन खेला जाना है. भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ साथ इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज (5 Test Match Series) के लिए भी टीम का चयन किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के 22 जून को खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया इंग्लैंड में ही रहेगी. और, वहां प्रैक्टिस मैच खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी.
No comments:
Post a Comment