
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो फिर ये फायदे का सौदा बन सकता है, इस समय भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग और बिक्री काफी बढ रही है, लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदों को देखते हुए उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही ये खर्च में भी कम है, इसलिये भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
खर्च में किफायती
ऐसा इसलिये क्योंकि देशभर में पेट्रोल तथा डीजल के बढते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये ट्रेवल के खर्चे को पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी कम किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो स्टार्टअप कंपनी प्योर ईवी का ईप्लूटो 7जी खरीद सकते हैं, इस स्कूटर को खरीदने के लिये आपको कुल 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी, स्कूटर की कुल कीमत 79,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
लोन ले सकते हैं
डाउनपेमेंट के बाद आपको 3 साल के लिये कुल 71,999 रुपये का लोन लेना होगा, जिस पर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी, इस तीन साल के दौरान आपको कुल 92.952 रुपये चुकाने होंगे, जिसमें 20,953 रुपये ब्याज होगा, इस दौरान आपको हर महीने 2,582 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए, तो आप 5 साल के लिये भी लोन ले सकते हैं, इस दौरान आपको कुल 1,06,920 रुपये चुकाने होंगे, जिसमें 34,921 रुपये ब्याज होगा, इस दौरान आपको हर महीने कुल 1,782 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
फीचर्स
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है, वहीं इसके जरिये सिंगल चार्ज में 90 से 120 किमी की रेंज मिलेगी, ये स्कूटर 4 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है, स्कूटर 2.5 किलोवाट लिथियम बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे चार्ज करने में 4 घंटे लगते हैं।
No comments:
Post a Comment