
कीकू शारदा कॉमेडी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं, पिछले काफी समय से वो सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो में काम कर रहे हैं, कीकू अलग-अलग किरदारों से लोगों को हंसाते-गुदगुदाते हैं। कीकू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, आइये आपको बताते हैं कि कीकू शारदा की पत्नी कौन है, और क्या करती है।
कीकू की पत्नी
कीकू शारदा की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है, दोनों की शादी साल 2002 में हुई थी, कीकू और प्रियंका शारदा के दो बेटे हैं, बेटों के नाम आर्यन और शौर्य है। प्रियंका लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है, वो परदे के पीछे से पति को सपोर्ट करती हैं।
घर की जिम्मेदारी संभालती
अगर प्रोफेशन की बात करें, तो कीकू की पत्नी हाउसवाइफ हैं, वो घर पर रहकर परिवार की जिम्मेदारी संभालती है, हालांकि साल 2013 में वो कीकू के साथ एक डांस रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।
एमबीए की डिग्री
बात कीकू शारदा की करें, तो वो एक शानदार एक्टर और कॉमेडियन हैं, एक्टिंग की लाइन में आने से पहले कीकू ने एमबीए किया है, वो बिजनेस करना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया, छोटे परदे के अलावा कीकू कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
Post a Comment