
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया के लिये 7 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेल चुके हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, इससे पहले वो वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर चुके थे, शुभमन ने अंडर 19 विश्वकप 2018, आईपीएल, घरेलू टूर्नामेंट और इंडिया ए के लिये बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का किया था, उन्हें केकेआर ने 2018 में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, शुभमन ने ऑक्शन से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताया था।
कोच ने फोन बंद करवा दिया
शुभमन गिल ने केकेआर के यू-ट्यूब वीडियो में इस बारे में खुलासा किया था, 2018 में ऑक्शन के दौरान अंडर 19 टीम के तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के मोबाइल फोन बंद करवा दिये थे, गिल ने कहा, ऑक्शन का पता मुझे रात के साढे नौ- दस बजे चला था, क्राइस्टचर्च में एक बच्चों का पार्क था, वहां हम झूला झूल रहे थे, मेरा इंटरनेट बंद था, अभिषेक शर्मा या कमलेश नागरकोटी का नेट ऑन था, अचानक ही कई सारे मैसेज आने लगे, तब मुझे पता चला कि मेरी ऑक्शन चल रही है, जैसे ही हमने ऑक्शन देखने के लिये मोबाइल खोला, मेरी बोली लग चुकी थी, हम तीनों बेहद खुश थे, अगले दिन नागरकोटी की बोली लगने वाली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच
बंगलुरु में 2018 आईपीएल से पहले 27 और 28 जनवरी को नीलामी हुई थी, इंडिया अंडर-19 टीम को पाक अंडर 19 टीम के खिलाफ 30 जनवरी को खेलना था, उसके लिये टीम तैयारी में जुटी हुई थी, शुभमन ने बताया कि मैच की तैयारी के लिये टीम मीटिंग चल रही थी, मीटिंग में सभी फोन देख रहे थे, इसी बीच राहुल सर आये और कहा कि मैच के बाद मोबाइल देखना, तब तक कोई भी ऑक्शन नहीं देखना, शिवम मावी ने मोबाइल बंद किया, लेकिन आवाज आ ही रही थी, फिर उसे द्रविड़ सर ने अलग से समझाया।
इन पर लगी थी बोली
कमलेश नागरकोटी को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं अभिषेक शर्मा को दिल्ली ने 55 लाख रुपये में खरीदा था, फिलहाल वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं, 2018 नीलामी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका था, उन्होने 94 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी, टीम इंडिया पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चैंपियन बनी थी, शुभमन ने कोलकाता से जुड़ने के बाद 41 मैचों में 33.53 की औसत से 939 रन बनाये थे, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment