
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबलों में 51.8 के औसत से 259 रन बनाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी पहचान बनाई, गाबा के अंतिम टेस्ट में 91 रनों की पारी ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हालांकि उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं करर सका, लेकिन इस 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य कहा जा रहा है, वो अपनी प्रतिभा और क्षमता लोगों को दिखा चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभमन गिल बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं।
नेट्स पर गेंदबाजी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुभमन गिल को अकसर केकेआर के नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है, इस सीजन में शुभमन गिल को केकेआर का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है, वो अपनी टीम के लिये तीसरी बार ट्रॉफी जीतना जरुर चाहेंगे।
एक्शन की वजह से चेतावनी
हाल ही में जब शुभमन से पूछा गया कि भविष्य में एक गेंदबाज के रुप में उनकी क्या योजना है, तो उन्होने बेहद दिलचस्प जवाब देते हुए कहा, अंडर 16 और अंडर 19 में मैंने काफी गेंदबाजी की, लेकिन मेरे संदिग्ध एक्शन की वजह से कई बार मुझे चेतावनी मिली, अंडर 19 में मिली चेतावनियों के बाद मैंने गेंदबाजी बंद कर दी।
गेंदबाजी करता दिखूंगा
शुभमन ने कहा, कौन जानता है कि किसी दिन मैं दोबारा गेंदबाजी करता दिखाई दूं, केकेआर के लिये शुभमन गिल का पिछला सीजन अच्छा रहा था, उन्होने 14 मैचों में 440 रन बनाये थे, इस दौरान उनका औसत 33.84 का रहा, आईपीएल 2020 में ये पांचवां बेस्ट प्रदर्शन था, केकेआर को 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना है।
No comments:
Post a Comment