
आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से चेन्नई में होगा, पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होगा, इस मुकाबले में आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो जाएगा, जिसमें सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी अपने गजब के खेल से फैंस का मनोरंजन करेंगे, आज हम आपको क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले कुछ दिलचस्प आंकड़े बता रहे हैं, इस रिपोर्ट में जानिये, कौन है वो खिलाड़ी जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।
एबी डिविलियर्स
आईपीएल में ससे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं, आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक सबसे ज्यादा 23 बार ये अवॉर्ड जीता है।
क्रिस गेल
दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जो अपने बलबूते मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं, और वो 22 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं।
रोहित शर्मा
तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा है, जिन्होने 18 बार मैन ऑफ द मैच जीता है, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय हैं।
डेविड वॉर्नर और धोनी
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और सीएसके के कप्तान धोनी हैं, दोनों ही दिग्गज क्रिकेटरों ने 17-17 बार ये अवॉर्ड हासिल किया है।
ये भी रेस में
इसके बाद शेन वॉटसन, यूसूफ पठान ने 16-16, सुरेश रैना ने 14 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 13 बार मैन ऑफ द मैच हासिल किया है।
No comments:
Post a Comment