
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा बहुत अच्छे दोस्त हैं, हालांकि बीच में सालों तक दोनों के रिश्ते इतने खराब रहे, कि कई बार दोनों ओर से एक-दूसरे पर खूब जुबानी हमले किये गये, एक बार को शॉटगन ने अमर सिंह का नाम लेते हुए बिग बी पर निशाना साधा था।
अच्छे दोस्त
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा करियर के शुरुआती सालों में इतने अच्छे दोस्त थे कि वो अपना ज्यादातर समय साथ ही बिताया करते, समय बदला तो दोनों का दोस्ताना भी टूट गया, इतना यहां पर पहुंच गई कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ के घर से आई मिठाई तक लौटा दी थी।
अमिताभ की निंदा
शत्रुघ्न सिन्हा ने निशब्द और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में काम करने को लेकर बिग बी की निंदा की थी, शत्रुघ्न सिन्हा ने तब कहा था कि भले मेरे पास कोई भी फिल्म ना हो, लेकिन मैं वैसी फिल्मों में कभी काम नहीं करता।
अमर सिंह को लेकर निशाना
शत्रु ने अमिताभ के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हां मुझे पैसों की दिक्कत है, तब शॉटगन ने कहा था कि काश मुझे भी अमर सिंह कुछ पैसे दे देते, जैसों बहुतों को दिये हैं, आपको बता दें कि महानायक के बुरे दिनों में अमर सिंह ने उनका बहुत साथ दिया था, खुद अमिताभ बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर अमर सिंह ना होते, तो वो सड़क पर आ गये होते, फिलहाल शत्रुघ्न और अमिताभ के बीच की कड़वाहट खत्म हो चुकी है अब दोनों एक्टर फिर से दोस्त बन चुके हैं।
Post a Comment