कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला रिएलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद से ही एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है, इस वजह से अकसर कैमरे उन पर फोकस रहते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दिया, दरअसल एक्ट्रेस को घर का सामान लेने जाना था, इस दौरान उन्होने जो कपड़े पहने थे, वो लोगों के निशाने पर आ गये।
कंफर्ट क्लोद्स में शेफाली
घर के लिये जरुरत का सामान लेने निकली शेफाली ने अपने लिये ओवर द टॉप फैशन को अवॉइड करते हुए ऐसे कपड़े चुने थे, जो स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी था, उन्होने अपने लिये डेनिम मेड हॉट पैंट्स चुनी थी, जिसके साथ वो कॉटन मेड शर्ट मैच करती दिखाई दीं, ये दोनों ही फैब्रिक गर्मियों के हिसाब से अच्छे माने जाते हैं।
हॉट पैंट्स और शर्ट
शेफाली जरीवाला ने इस आउटिंग के लिये जो शॉर्ट्स चुने थे, वो काफी छोटी लेंथ के थे, इन पर कट आउट एंड रिप्ड पैटर्न देखा जा सकता था, इन हॉट पैंट्स के साथ उन्होने ऊपर क्लासिक कॉलर्ड स्टाइल की वाइट शर्ट मैच की थी, उनकी स्लीव्स को उन्होने हाफ फोल्ड कर रखा था, वहीं सामने के कुछ बटन्स भी ओपन रखते हुए लुक में कूल वाइव्स ऐड की थी।
लोगों ने बनाया निशाना
एक्ट्रेस ने अपने फेस को मेकअप फ्री रखा था, बालों को हाफ हाई बन में स्टाइल किया था, ये ओवरऑल लुक ऐसा था, जो उन्हें सूट कर रहा था, हालांकि उनके शॉर्ट्स का शर्ट की लेंथ के कारण अंदर छिप जाना उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ले आया, लोगों ने सोशल मीडिया पर सामने आई इस लुक की तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट्स किये। एक ने लिखा अच्छे कपड़ों की बहुत ज्यादा जरुरत है, एक ने लिखा पैंट पहनना भूल गई क्या।
Post a Comment