गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड डॉन को पैसे देने से किया था मना, कहा इतने में तो माता का भंडारा करवा दूंगा


गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड डॉन को पैसे देने से किया था मना, कहा इतने में तो माता का भंडारा करवा दूंगा

 कोरोना महामारी के बीच भी लोग चैत नवरात्र में मां के दर्शन के लिये मंदिरों में पहुंच रहे हैं, हाल ही में गुलशन कुमार की बेटी चर्चित सिंगर तुलसी कुमार भी मां के दर्शन करने पहुंची थी, तुलसी के पिता गुलशन कुमार की मंदिर के बाहर ही हत्या हुई थी, म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार कभी दिल्ली में जूस की छोटी सी दुकान चलाते थे, लेकिन एक दिन वो इतनी बड़ी कंपनी के मालिक बन गये, कि उनके पीछे अंडरवर्ल्ड के लोग पड़ गये।

भजन गाकर नाम बनाया
जब उन्होने टी-सीरीज कंपनी की स्थापना की, तो शुरुआत में भजन गाकर बड़ा नाम बनाया, जिसके बाद उन्हें कैसेट किंग के नाम से पहचान मिली, एक दिन जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाद उनकी हत्या कर दी गई, रिपोर्ट्स के अनुसार गुलशन कुमार को 16 गोलियां मारी गई थी, उनके ड्राइवर ने गुलशन का बचाव करने की भरपूर कोशिश की, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया था, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

अबु सलेम पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम ने दाऊद मर्चेंट और विनोद जगताप को गुलशन को मारने की सुपारी दी थी, साल 2001 में शॉर्प शूटर विनोद जगतार ने कुद कबूला कि उन्होने गुलशन कुमार को गोली मारी थी।

किताब में जिक्र
लेखक हुसैन जैदी की किताब माई नेम इज अबु सलेम में इस बात का जिक्र किया गया है, इस किताब के मुताबिक अबु सलेम ने गुलशन से 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, तो उन्होने देने से मना कर दिया, firingउन्होने कहा कि इतने रुपयों में तो वैष्णो देवी के दरबार में भंडारा करवा दूंगा, गुलशन कुमार की बातें अबु सलेम को इतनी बुरी लगी, कि जब उन्हें गोली मारी जा रही थी, तो शूटर ने कहा था पूजा बहुत हो गई, अब ऊपर जाकर करना।

0/Post a Comment/Comments