
फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रेम कहानियों का अंत ब्रेकअप पर हुआ, इसमें एक नाम नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला का भी शामिल है, नाना 21 साल चोटी मनीषा को दिल दे बैठे थे, दोनों ने पहली बार खामोशी- द म्यूजिकल में साथ काम किया था, इस फिल्म में दोनों बाप-बेटी के रोल में थे, लेकिन असल में दोनों के बीच प्यार की चिंगारी भड़क रही थी।
अगली फिल्म में साथ
फिर नाना और मनीषा दोनों अग्निसाक्षी में नजर आये, और इनका प्यार परवान चढने लगा, नाना पहले से शादीशुदा थे, लेकिन इसके बावजूद खुद को मनीषा के करीब जाने से नहीं रोक सके, हालांकि वो अपनी पत्नी से अलग रहते थे।
घर पर आना-जाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाना पाटेकर के घर अकसर मनीषा कोइराला का आना-जाना भी शुरु हो गया था, लेकिन कुछ समय साथ रहने के बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई, दरअसल नाना रिश्ते को नाम नहीं देना चाहते थे, और तलाकशुदा मनीषा इस रिश्ते को शादी में बदलना चाहती थी, लेकिन ऐसा ना हो सका, दोनों का ब्रेकअप हो गया।
ब्रेकअप बहुत ही मुश्किल दौर
ब्रेकअप का दर्द जाहिर कर नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था, वो सबसे संवेदनशील एक्ट्रेसेज में से एक हैं, मैं अपने आंसू नहीं रोक पाता, जब देखता हूं कि वो अपने साथ क्या कर रही है, शायद मेरे पास उनके लिये कहने को कुछ नहीं लेकिन ब्रेकअप बहुत ही मुश्किल दौर होता है, आपको इसे अनुभव करने के लिये इसका दर्द सहना पड़ता है, मैं अपना दर्द बयां नहीं कर सकता, प्लीज इस बारे में बात मत कीजिए, मैं मनीषा को मिस करता हूं।
Post a Comment