
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर साथ-साथ नजर आए हैं । मलाइका की बहन अमृता अरोड़ ने अपने घर एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड से उनके कई करीबी पहुंचे थे । इस पार्टी का मेन अट्रैक्शन मलाइका और अर्जुन कपूर ही रहे, पार्टी कई इनसाइड तस्वीरें वायरल हो गई हैं । जिनमें मलाइका के साथ कपूर और जौहर भी नजर आए हैं ।
मलाइका अर्जुन की साथ में तस्वीर वायरल
अमृता अरोड़ा के घर पर हुइ इस हाउस पार्टी से बॉलीवुड की हॉट जोड़ी मलाइका और अर्जुन चर्चा में हैं । दोनों ही इस पार्टी में दोस्तों के साथ फन करते हुए नजर आए । पार्टी की सबसे ज्यादा चर्चित तस्वीर ये है
जिसमें करन जौहर के साथ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर नज़र आ रहे हैं, इसमें अर्जुन मलाइका के कमर पर हाथ रखा हुआ है । दोनों ने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में ये तस्वीर खिंचवाई है ।
अमृता के घर हुई थी पार्टी
इस पार्टी का आयोजन अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने अपने घर पर किया था । पार्टी की तस्वीरें इन सितारों ने अपने – अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, कुछ उनकी स्टोरी पर भी शेयर की गई हैं । पार्टी में करन जौहर,
नताशा पूनावाला, मनीष मल्होत्रा और करिश्मा कपूर जैसे कई सेलेब पहुंचे थे । सभी के इंज्वॉयमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही है ।
नताशा-करिश्मा के साथ मनीष मल्होत्रा भी आए नजर
इस पार्टी में मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे, इनके अलावा करिश्मा कपूर – करीना कपूर भी दिखीं । अमृता अरोड़ा पार्टी में नाइट ड्रेस में दिखीं तो वहीं मलाइका का ग्लैमरस स्पोर्टी लुक चर्चा में रहा । भारत में कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी के मालिक अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला भी इस पार्टी में शरीक दिखीं । पार्टी से करीना कपूर मिसिंग नज़र आईं ।
Post a Comment