
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती बहुत गहरी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब दोनों एक टीवी के चैट शो में पहुंचे थे, तो दोनों एक-दूसरे की निजी जिंदगी से जे सीक्रेट्स फैंस के साथ साझा कर रहे थे, ऐसा ही एक किस्सा महानायक ने साझा किया, शॉटगन अमिताभ से पहले फिल्म इंडस्ट्री में आये और अपने पैर जमाये थे, ऐसे में उनके पास फ्लैट और गाड़ी भी थी, वहीं अमिताभ उस समय नये-नये मायानगरी में किस्मत आजमाने आये थे।
शॉटगन के पास गाड़ी
शत्रुघ्न और अमिताभ के साथ उनके कुछ और दोस्त भी हुआ करते थे, जब भी ये टोली फ्री होती थी, तो घूमने-फिरने या फिल्म देखने निकल पड़ती थी, ऐसे में अमिताभ बच्चन बताते हैं कि शत्रुघ्न के घर पर ही सब मिला करते थे, वहीं से आगे के लिये रवाना हुआ करते थे, शत्रुघ्न के पास एक गाड़ी हुआ करती थी टूटी-फूटी सी, जिसमें बैठकर सभी जाया करते थे, रास्ते में जब वो बंद हो जाती थी, तो वो हम सब को उतार कर खुद बैठे रहते थे और हमें अनोखे अंदाज में धक्का मारने को कहते थे।
सोशल मीडिया पर वायरल
अमिताभ-शत्रुघ्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते नजर आ रहे हैं, शॉटगन बताते हैं कि उस समय अमिताभ नये-नये आये थे, कोई एक्सपेक्ट नहीं कर सकता था कि जो शख्स स्ट्रगल करने आया है, एक दिन इतना बड़ा स्टार बन जाएगा, एक बार तो एक ने मुझे कहा था कि ये किस ऊंट को ले आये हैं, बाद में उन्होने ही अमिताभ के साथ फिल्म की, उनकी फिल्म के हीरो बने और उनकी फिल्म में मैं विलेन था।
हर बार लेट
अमिताभ ने बताया कि शत्रु और मेरे सेक्रेटरी एक हुआ करते थे, पवन कुमार जी, तो ऐसे में उनकी मुलाकात हुई थी, शत्रु हमसे पहले से थे, वो हमारे सीनियर थे, उन्हें काफी सफलता मिल चुकी थी, ये हमारे लिये बहुत बड़े हीरो थे, हम लोगों के पास कुछ नहीं था, ये जहां भी जाते थे बहुत लेट पहुंचते थे, ये आज आधा घंटा पहले आये हैं मुझसे, अमिताभ ने बताया कि हम एक दिन में दो-दो शिफ्ट करते थे, सुबह शान की शूटिंग और शाम को नसीब की शूटिंग होती थी, ऐसे मं ये हर बार लेट पहुंचते थे, हम 9 बजे आएं, तो ये 12 बजे आते थे, फिर दूसरी शूटिंग के लिये जाना हो, तो वहां भी लेट पहुंचते थे।
Post a Comment