
एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं, अपनी तस्वीरों वीडियो से वो फैंस को अपडेटेड रखती हैं । हिना मालदीव में हैं, और अपने बिकिनी पिक्चर्स की वजह से चर्चा में हैं । हिना ने अंडरवॉटर से भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं । हिना की ये खास तस्वीरें आगे देखें ।
आसमानी बिकिनी में लग रहीं बला
हिना खान ने हल्के नीले रंग की मोनोकनी पहनी है, बेहद खूबसूरत डिजाइन के इस स्विमसूट में हिना बेहद सुंदर लग रही हैं । अपनी परफेक्ट बिकिनी बॉडी को फ्लॉन्ट करने की हिना भरपूर कोशिश कर रही हैं । हिना ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें शेयर की हैं ।
मालदीव में वेकेशन
हिना खान मालदीव में हैं और तस्वीरों के साथ वो कैप्शन भी शेयर कर रही हैं । हिना के इंस्टा अकांउट पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं जो उनकी तस्वीरों को पसंद करते हैं, उन पर रिएक्ट करने में मिनट की भी देरी नहीं करते । उनकी एक एक तस्वीर पर लाखों कमेंट हैं ।
अंडरवॉटर हिना
हिना ने कुछ अंडरवॉटर तस्वीरें भी शेयर की हैं, हालांकि ये स्विमिंग पूल में क्लिक की गई हैं । लेकिन ब्लू-ग्रीन बिकिनी में हिना गजब के पोज दे रही हैं, पानी के अंदर भी हिना स्माइल कर रही हैं, जबरदस्त पोज दे रही हैं । उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है- शांत दुनिया, दिमाग को शांत रखती है । खुशियों में डुबकी । हिना की इन तस्वीरों को फैंस दिल खोलकर पसंद कर रहे हैं ।
Post a Comment