
हर देश में पुलिस का काम है लोगों की मदद करना और नियम तोड़ने से रोकना । अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसे चार्ज करना, लेकिन पेरू से कुछ अलग ही मामला सामने आया है । यहां एक पुलिसकर्मी को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उसने कोविड-19 नियमों को तोड़ने वाली एक लड़की पर जुर्माना लगाने की बजाय उसे किस करके छोड़ दिया । जी हां, इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो घटना सबके सामने आई ।
पुलिसकर्मी ने किया किस
मामला पेरू की राजधानी लीमा का है, जहां देर रात एक लड़की ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया । वो सड़क पर थी, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया । वो उस पर जुर्माना लगाता लेकिन नियम के अनुसार काम होने की बजाय उन दोनों में कुछ और ही होने लगा । पुलिसकर्मी ने युवती को जाय किस करके छोड़ दिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
पुलिसवाले की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे बाद में एक टीवी चैनल ने टेलीकास्ट कर दिया । वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की के नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी लड़की की जानकारी अपने नोटपेड पर लिखता नजर आता है, लेकिन इस बीच लड़की कथित तौर पर उसे जुर्माना लेने की बजाय किस करने के लिए मनाती दिखी है । जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे किस करके छोड़ दिया ।
सस्पेंड कर दिया गया पुलिसवाला
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है । पेरू की राजधानी लीमा के अधिकारियों ने लड़की की तलाश भी शुरू कर दी है । मिराफ्लोरेस जिला के सुरक्षा प्रभारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है- ‘मामला संज्ञान में आने के बाद हमारे मेयर लुइस मोलिना ने तुरंत उस अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला किया। वह अज्ञात लड़की सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का उल्लंघन कर रही थी और पुलिसकर्मी ने उसे ऐसा करने की इजाजत दिया. इतना ही नहीं, उसने अपना मास्क उतारकर उसे किस भी किया।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment