
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने बुधवार को रिद्धि पन्नू से सगाई कर ली है, राहुल ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, इस समारोह में कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा और जयंत यादव भी मौजूद रहे, उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
तस्वीर पोस्ट
घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिये खेलने वाले राहुल तेवतिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तीन तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी मंगेतर के साथ नजर आ रहे हैं, 27 वर्षीय तेवतिया पिछले साल यूएई में खेले गये आईपीएल के 13वें सीजन में खूब चर्चा में रहे थे।
शानदार खेल
राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में बल्ले और गेंद से जबरदस्त कमाल किया था, उन्होने 42.50 के औसत तथा 139.94 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाये थे, इसके साथ ही 7.09 के औसत से 10 विकेट भी हासिल किये, एक मुकाबले में तो एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच ही पलट दिया था।
जयदेव उनादकट की शादी
राजस्थान रॉयल्स में राहुल तेवतिया के साथी तथा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी शादी के बंधन में बंध गये हैं, उनादकट ने अपनी मंगेतर रिनी से शादी की है, शादी समारोह मंगलवार रात गुजरात के आणंद शहर में हुआ है, उनादकट आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment