
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का चयन आईपीएल (IPL 2021) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में हो गया है. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 20 लाख रुपये में खरीदा. लेकिन कुछ लोगों को अर्जुन का आईपीएल में शामिल होना रास नहीं आ रहा और लोग इसे भाई-भतीजावाद यानि नेपोटिज्म का एक उदाहरण बता रहे हैं. खुद सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से पांच संस्करणों में खेल चुके हैं और शायद इसी वजह से लोग उनके बेटे अर्जुन को टारगेट कर रहे हैं. अर्जुन के टीम में शामिल होने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर जमकर अर्जुन तेंदलुकर को खरी-खोटे सुनाते हुए आलोचना कर रहे हैं. क्योंकि यूजर्स का मानना है कि उन्हें महान खिलाड़ी का बेटा होने के कारण खेलने का मौका मिला है. इस मामले पर अब अभिनेता एंव फिल्मकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने जो बात कही है वो आपका भी दिल जीत लेगी.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब स्टार्स के बच्चों को इस तरह ट्रोल किया गया हो. अर्जुन तेंदुलकर पर छिड़ी इस बहस पर कई यूजर्स ने उनका समर्थन भी किया है. क्योंकि क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां भाई-भतीजावाद किसी काम का नहीं बल्कि यहां सिर्फ टैलेंट काम करता है. इसी वजह से अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में खेलने का मौका मिला. बहरहाल बात उनकी टीम की करें तो आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर शामिल हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment