रविवार 7 फरवरी को उत्तरखंड में ग्लेशियर के टूटने के हुए भयानक हादसे ने सबको सकते में डाल दिया। इस घटना में करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 170 लोग अभी भी लापता हैं। इस घटना के बाद अब हर कोई मजदूरों और हादसे से प्रभावित हुए लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है। बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर उत्तराखंड का यह हाल देखकर परेशान हैं। अब वह ट्वीट कर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
दलेर मेहंदी ने ट्वीट किया- ‘ मैं माहौल को लेकर दुआं करता हूं।’
अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, ‘ये नजारा बेहद डरावना है, मैं दुआ करता हूं, वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहें।’
संगीतकार प्रसून जोशी ने भी लोगों की सुरक्षा की दुआ कोई, साथ ही उन्होंने अधिकारियों और बचाव दलों के लिए भी प्राथना और शक्ति की कामना की।’
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी दुख जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की उन्होंने लिखा, ‘उत्तराखंड में आयी इस तबाही पर मैं सभी लोगों की सुरक्षा की दुआ करती हूं।’
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment