देश की जनता पर जबरदस्त महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price) ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. साल की शुरुआत से ही तेल में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जा रही है. हालांकि, दो दिनों से तेल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है मगर राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर बिक रहा है. कुछ शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार होने वाली है और ऐसे में सरकार अब पेट्रोलियम उत्पादों को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है. जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाई जा सके. इस बारे में वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री द्वारा संकेत दिए गए हैं कि अगर जीएसटी की उच्च दर पर भी पेट्रोल-डीजल को रखा जाता है तो मौजूदा कीमतें आधी हो सकती हैं. ऐसे में देखना होगा कि सरकार इस विचार पर कब तक फैसला लेती है.
आप चाहें तो बहुत ही आसान प्रक्रिया का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. ध्यान रहे हर शहर का अपना अलग कोड होता है जो आपको वेबसाइट से ही मिल जाएगा. इसके बाद BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर नंबर- 9222201122 पर मैसेज भेजें, तुरंत आपके मोबाइल में तेल की नई कीमतों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment