शत्रुघ्न सिन्हा की हरकत से थे शशि कपूर परेशान, बेल्ट से पिटाई की कोशिश!


शत्रुघ्न सिन्हा की हरकत से थे शशि कपूर परेशान, बेल्ट से पिटाई की कोशिश!

 बॉलीवुड एक्टर्स का फिल्म के सेट पर देर से आना आम सी बात है, इन एक्टर्स की सूची में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है, शॉटगन हमेशा अपनी फिल्मों के सेट पर देर से पहुंचते थे, आलम ये थि कभी-कभी तो उनके साथ कलाकारों को उनका घंटों इंतजार करना पड़ता था, शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत से शशि कपूर इतना परेशान हो गये थे, कि एक बार तो वो शत्रुघ्न को बेल्ट से मारने के लिये दौड़े थे।

इंटरव्यू में जिक्र
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया है, उन्होने कहा कि एक बार मेरे देर से आने पर शशि कपूर मुझे बेल्ट से मारने के लिये दौड़े, मैंने उनसे कहा, shatrughan1कि उन्होने आपको आपके अनुशासन के लिये फिल्म में लिया है और मुझे मेरे टैलेंट के लिये, इस पर शशि कपूर ने उनसे कहा, कि देखो कैसे बेशर्मों की तरह ऐसी बातें कर रहा है, शत्रुघ्न ने आगे बताया कि ये सब मजाक में होता था, हमारी अच्छी दोस्ती थी।

हमेशा देर नहीं
हालांकि शॉटगन ने ये भी कहा कि वो हमेशा देर नहीं होते थे, कभी-कभी समय पर भी पहुंचते थे, उन्होने इंटरव्यू में कहा, मैं एक बार अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग कर रहा था और कॉल टाइम सुबह 4.30 बजे का था, मैं एकदम ठीक समय पर वहां पहुंच गया, गौतम घोष की फिल्म अंतारजलि जत्रा की शूटिंग कोलकाता में थी, उसकी शूटिंग के लिये भी मैं सुबह एकदम समय पर पहुंचता था।

लेट लतीफ
हालांकि उन्होने ये मानने से इंकार नहीं किया, कि वो लेट लतीफ थे, उन्होने कहा कि मैं जानबूझकर देर से नहीं पहुंचता था, मुझे बस काम पर निकलने से पहले योग करना होता था, जिसमें समय लगता था, कभी-कभी सुबह 9 बजे की शिफ्ट में मैं 12 बजे पहुंचता था, Shatrughan Sinhaलेकिन मेरी याददाश्त बहुत अच्छी थी, और अभी भी है, मैं अपनी लाइनें पढकर एक टेक में शूट खत्म कर देता था, इस तरह कभी-कभी समय से पहले भी शूटिंग खत्म हो जाती थी, मैं एक टेक ऑर्टिस्ट था, कोई भी प्रोड्यूसर फिल्म के देर होने का इल्जाम मुझे पर नहीं लगाता था, यही वजह है कि मैंने मनमोहन देसाई के साथ 10-11 फिल्में और हर्मेश मल्होत्रा के साथ 13 फिल्में की है, नहीं तो प्रोड्यूसर्स मुझे फिल्में क्यों ऑफर करते, क्या आप जानते हैं कि मुझे शोले, दीवार, सत्ते पर सत्ता और अचानक भी ऑफर हुई थी।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments