
अभी हाल ही में बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में जदयू को बड़ा झटका दिया था, अरुणाचल में जदयू के 6 विधायकों को पार्टी में शामिल कराने के बाद अब बीजेपी ने बिहार में लोजपा को जबरदस्त झटका दिया है, लोजपा की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नूतन सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा दिया था, अब उन्होने बीजेपी की सदस्यता ली है।
मंत्री की पत्नी
आपको बता दें कि नूतन सिंह को साल 2015 में स्थानीय प्राधिकार से एमएलसी चुना गया था, नूतन सिंह बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बब्लू की पत्नी हैं, नीरज कुमार बबलू नीतीश की अगुवाई वाली सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री हैं, नूतन ने 22 फरवरी को पटना स्थित बीजेपी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
चिराग के लिये झटका
नूतन सिंह का लोजपा छोड़ना चिराग पासवान के लिये एक बड़ा झटका माना जा रहा है, इससे पहले पिछले हफ्ते लोजपा के 208 नेताओं तथा सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर जदयू का दामन थाम लिया था, नूतन लोजपा की एकमात्र एमएलसी थी, उनके पारटी छोड़ने के बाद अब बिहार विधान परिषद में चिराग की पार्टी का कोई नुमाइंदा नहीं बचा है।
मई में कार्यकाल खत्म
मालूम हो कि नूतन सिंह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भाभी लगती हैं, उनका एमएलसी कार्यकाल इसी साल मई में समाप्त हो रहा है, नूतन के लोजपा छोड़ने के बाद हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने चिराग पासवान पर निशाना साधा है, रिजवान ने कहा कि बंगला में आग लगाने वाले चिराग? अब फिर कहें कि बीजेपी से उनका गठबंधन है, हमारे नेता रामविलास पासवान के सपने को चकनाचूर कर दिया चिराग ने, उनकी आत्मा चिराग को कभी माफ नहीं करेगी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment