तेल की बढ़ती कीमतों के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी आम जनता की जेब पर वार किया है. रेलवे ने कम दूरी के बीच चलने वाली ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. जिससे अब 30-40 किमी का सफर करने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में दोगुना किराया देना होगा. जहां पहले 25 रुपये था तो अब 55 रुपये हो गया वहीं 30 रुपये की जगह यात्रियों को 60 रुपये देने होंगे. रेलवे के इस कदम पर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया जिसके बाद इस मामले पर रेलवे ने अपना स्पष्ट रूप रखते हुए कहते हुआ कहा कि, कोरोनाकाल में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों (Short Distance Train) में गैर-जरूरी भीड़ को रोकने के लिए उन्होंने किराए में बढ़ोतरी की है. जिस वजह से यात्रियों को लोकल ट्रेनों में अतिरिक्त किराया देना होगा.
गौरतलब है कि, पिछले साल बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए रेलवे ने सभी ट्रेनों को बंद कर दिया था. लेकिन कोरोना काल में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. इस समय रेलवे द्वारा 1250 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें, 5350 सब-अर्बन ट्रेनें और 326 पैसेंजर ट्रेनें हर दिन चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही लोगों से लगातार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment