
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा सोने चांदी पर कस्टम शुल्क कम करने की घोषणा के बाद से सोने के दामों में लगातार गिरावट आयी है। एक तरफ सर्राफा बाजारों में सोने के जेवर सस्ते होने लगे हैं। वहीं MCX पर सोना वायदा और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले महीने तक काफी उच्च स्तर पर पहुंच चुके सोने कीमतें अब लगातार लुढ़कती नजर आ रही है। शुक्रवार यानी आज के सोने-चांदी के दामों पर नजर डालें तो 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम के भाव में 422 रूपये की गिरावट दर्ज की गयी। जबकि चांदी हाजिर में 193 रुपये की तेजी देखी गयी इसके साथ ही चांदी कि कीमत 67015 रुपये पर पहुंच गई है।
कस्टम शुल्क हटने और बजट के बाद से अब तक सोना 2044 रुपये तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी 2518 रुपये के कमजोर स्तर पर पहुंच चुकी है। बता दें कि 29 जनवरी के दिन जब बजट पेश हुआ था तब सोने का भाव 49,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 69,726 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 163 रुपए की कमी के साथ 46,738 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 530 रुपये के लाभ के साथ 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी थी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के अनुसार 5 फरवरी को सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 5 फरवरी जनवरी का रेट 4 फरवरी का रेट रेट में बदलाव
बताते चलें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment