मैसेजिंग एप्‍स पर कितनी प्राइवेट है आपकी चैट्स? WhatsApp, Signal और Telegram कौन सबसे सेफ ?

 

मैसेजिंग एप्‍स पर कितनी प्राइवेट है आपकी चैट्स? WhatsApp, Signal और Telegram कौन सबसे सेफ ?

क्‍या आप जानते हैं, WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होने जा रही है, ऐप की ओर से कहा गया है कि यूजर्स अगर इसे एक्‍सेपट नहीं करते हैं तो ऐप पर अकाउंट खुद ब खुद बंद हो जाएगा । दरअसल ऐसी खबर है कि इस नई पॉलिसी के तहत वॉट्सऐप अपने यूज़र्स का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर किसी भी थर्ड पार्टी को दे सकता है । इसी वजह से यूजर्स के बीच ये चर्चा का कारण है । कई ने तो वॉट्सएप को छोड़कर सिग्‍नल और टेलिग्राम जैसे एप्‍स पर शिफ्ट होना भी शुरू कर दिया है । इस बीच वॉट्सएप ने एप यूजर्स के कई सवालों का जवाब दिया है ।

वॉट्सऐप की ओर से ट्वीट
वॉट्सऐप की ओर से ट्विटर पर यूजर्स के कई सवालों के समाधान किए गए हैं, ट्वीट किया है- ‘हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की थी, अपडेटेड पॉलिसी पर कई सवाल भी उठे हैं और साथ ही गलत जानकारी भी फैल रही है, ऐसे में हम आपके कुछ ऐसे सवालों के जवाब देना चाहते हैं जो हमसे कई और लोगों ने भी पूछे हैं । हमने WhatsApp को बहुत मेहनत से ऐसा बनाया है ताकि हमारे यूज़र्स एक-दूसरे से प्राइवेटली कनेक्ट कर सकें।’ वॉट्स एप के ट्वीट आप इन तस्‍वीरों में देख सकते हैं, जहां ऐप प्रबंधन की ओर से सुरक्षा और गोपनीयता की 100 फीसदी गांरटी दी गई है ।

वॉट्सऐप की ओर से ट्वीट
वॉट्सऐप की ओर से ट्विटर पर यूजर्स के कई सवालों के समाधान किए गए हैं, ट्वीट किया है- ‘हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की थी, अपडेटेड पॉलिसी पर कई सवाल भी उठे हैं और साथ ही गलत जानकारी भी फैल रही है, ऐसे में हम आपके कुछ ऐसे सवालों के जवाब देना चाहते हैं जो हमसे कई और लोगों ने भी पूछे हैं । हमने WhatsApp को बहुत मेहनत से ऐसा बनाया है ताकि हमारे यूज़र्स एक-दूसरे से प्राइवेटली कनेक्ट कर सकें।’ वॉट्स एप के ट्वीट आप इन तस्‍वीरों में देख सकते हैं, जहां ऐप प्रबंधन की ओर से सुरक्षा और गोपनीयता की 100 फीसदी गांरटी दी गई है ।

WhatsApp, Signal और Telegram , कौन कितना सेफ ?
वॉट्सएप के अलावा इस वक्‍त सिग्‍नल और टेलिग्राम ऐप की जमकर चर्चा है, इन तीनों में से कौन ज्‍यादा सेफ है आगे जानें ।
सबसे पहला है End-to-End Encryption, WhatsApp के साथ ही Signal में भी यूज़र की चैट एनक्रिप्डेट रहती है । Telegram में सिर्फ ‘सीक्रेट चैट्स’ एनक्रिप्टेड बताई जाती हैं ।
दूसरा है Disappearing Messages, WhatsApp की ही तरह आप Signal और Telegram ऐप में मैसेज को डिसअपीयर कर सकते हैं ।
अगर आप Chat Backup को लेकर परेशान हैं तो वॉट्सऐप में चैट बैकअप थर्ड पार्टी पर डिपेंड करता है, आप इसे डिसएबल भी कर सकते हैं । जबकि Signal पर चैट बैकअप का ऑप्शन ही नहीं है । जबकि टेलीग्राम में चैट बैकअप कर सकते हैं, लेकिन ये अेलीग्राम क्लाउड के लिए मुमकिन है ।
अगला फचर है Screen Lock का,  WhatsApp की ही तरह Signal और Telegram में भी ये सेवा दी गई है ।
बात करें Advertisement की तो WhatsApp और Signal पर अभी ये फीचर नहीं दिया गया है, लेकिन Telegram पर विज्ञापन जल्द शुरू किए जा सकते हैं ।
अब Group Chat Security की बात करें तो  WhatsApp में ये भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है, Signal के लिए भी ये फीचर ऐसे ही काम करता है । टेलीग्राम में ऐसा नहीं है । Video और Voice Calls भी इन तीनों ही ऐप में समान रूप से काम करती हैं ।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments