
बिहार में कड़ाके की ठंड तथा शीतलहर का कहर लगातार जारी है, राजधानी पटना में कोहरा छाये रहने की वजह से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, वहीं प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा भीषण ठंड की चपेट में है, राज्य के दक्षिणी भाग में हुई बारिश ने इलाके में ठंड बढा दी है, जिससे लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हैं।
पारा लुढका
राजधानी पटना की हवा में 100 फीसदी नमी पाई गई है, पटना में अधिकतम तापमान की बात करें, तो पारा 15.5 डिग्री पर पहुंच गया है, जो सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस कम है, अगले दो दिनों तक प्रदेश में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 48 घंटे
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में ठंड में कमी होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है, ठंड के बढते आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है, मौसम विभाग ने दावा किया है कि शुक्रवार को पटना में इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा, पिछले 48 घंटों में राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, फारबिसगंज, पूर्णिया, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे की स्थिति रही, जिससे लोग बेहाल रहे।
जान-माल की क्षति
कोहरे की वजह से राज्य के कई इलाकों में जान-माल की भी क्षति हुई है, बिहार में शुक्रवार को भी विमानों की लेटलतीफी जारी रही, सुबह में विजिबलिटी 1000 मीटर से कम रहने की वजह से 9 जोड़ी विमानों को ऑपरेशन 20 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देर से हुआ, वहीं चार विमान रद्द रहे, पहली फ्लाइट 11.30 बजे आई, खास बात ये रही कि एक भी विमान डायवर्ट नहीं हुआ, विमानों के रद्द और लेट होने की वजह से दोपहर में टर्मिनल भवन में यात्रियों की खासी तादात थी, लोगों का सुरक्षा जांत कराने में लंबी लाइन लगानी पड़ी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment