टोयोटा ने अपनी पावरफुल फुल साइज नई फॉर्च्यूनर (Fortuner) को नए लुक में 2021 Toyota Fortuner Facelift के रूप में लॉन्च कर दिया है। नई फॉर्च्यूनर पहले से अधिक पावरफुल, स्पोर्टी और बेहतर फीचर्स के साथ है। अपडेटेड मॉडल लाइन-अप में नई फुली-लोडेड फॉर्च्यूनर लेजन्डर (Fortuner Legender) ट्रिम सहित 7 वेरियंट्स हैं। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये से शुरुआत होगी।
अगर बात करें 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के डीजल मॉडल्स की कीमत की तो इसका प्राइस 32.48 लाख रुपये से 37.58 लाख रुपये के बीच हैं। यह देखने में और ज्यादा शानदार है। यह दिल्ली में एक्स-शोरूम की कीमत है। नई फॉर्च्यूनर में मिड-लाइफ अपडेट के साथ कई कॉस्मैटिक और मैकेनिकल परिवर्तन करके नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमे कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य खूबियां दी गई हैं।
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट सुपर व्हाइट, ग्रे मैटेलिक, पर्ल व्हाइट, सिल्वर मैटेलिक, फैंटम ब्राउन, एटीट्यूड ब्लैक, स्पार्क्लिंग ब्लैक, एवी. ब्रान्ज और मैट ब्लैक के साथ ड्यूल-टोन पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध है। यह पावरफुल एसयूवी ब्लैक, शैमी और ब्लैक एंड मरून इन तीन इंटीरियर थीम्स में बाजार में उतारी गई है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment