राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी, वसुंधरा राजे तैयार कर रही बी टीम!

 

राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी, वसुंधरा राजे तैयार कर रही बी टीम!

राजस्थान बीजेपी में इन दिनों सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है, अब पार्टी के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है, प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है, बाद में सोशल मीडिया पर प्रदेश कार्यकारिणी तथा जिला कार्यकारिणी की सूचियां वायरल होने लगी, इस मामले में सतीश पूनिया ने बताया कि पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं रही है कि समर्थक अपनी टीम घोषित कर दें, उन्होने कहा कि वसुंधरा समर्थकों ने अपनी टीम बना ली है, इस मामले में केन्द्रीय नेतृत्व को खबर है, हमें जैसा आदेश मिलेगा, वैसा ही किया जाएगा।

सतीश पूनिया ने क्या कहा
सतीश पूनिया ने कहा कि वसुंधरा समर्थकों की ओर से जारी सूची में संगठन के लोग नहीं हैं, इसमें वो लोग हैं, जिन्हें कोई पहचानता भी नहीं है, BJP Flagहालांकि कुछ पूर्व विधायक भी इस सूची में शामिल हैं, उन्होने कहा कि इन सूचियों से संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ता है, वहीं वसुंधरा समर्थक राजस्थान मंच का दावा है कि इन सूचियों को जारी करने से बीजेपी को ही फायदा होने जा रहा है, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके जरिये वो वसुंधरा सरकार के कामकाज को जनता के बींच पहुंचा रहे हैं।

दिल्ली बुलाया गया
राजस्थान की सियासी हलचल का अंदाजा तभी लग गया था, जब वसुंधरा को छोड़ वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को दिल्ली बुलाया गया, सतीश पूनिया के साथ गुलाब चंद कटारिया भी नड्डा से मिलने पहुंचे थे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौर भी दिल्ली पहुंचे थे, माना जा रहा है कि केन्द्रीय नेतृत्व के इस फैसले से वसुंधरा समर्थकों में गुस्सा है, इसलिये मुलाकात के तुरंत बाद सूचियां सोशल मीडिया पर तैरने लगी।

राजस्थान की राजनीति में नया नहीं
ये सब राजस्थान की राजनीति में नया नहीं है, इससे पहले अशोक गहलोत बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे कि सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है, ये भी कयास लगाये जा रहे थे कि नड्डा ने भी कांग्रेस सरकार को गिराने के लिये ही नेताओं को दिल्ली बुलाया था, सतीश पूनिया ने इसे सामान्य बैठक ही बताया है, बीजेपी में कई बातें वसुंधरा राजे के मन के मुताबिक नहीं चल रही है, हाल ही में राजे के विरोधी धनश्याम तिवारी भी बीजेपी में लौट आये हैं।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments