सोना-चांदी खरीदने वालों की तो लगी लॉटरी, फटाफट जानें आज के ताजा दाम

price of Gold and silver: सर्राफा बाजारों में सोना चांदी का खेल जारी रहता है। कभी सोना आगे रहता है तो कभी चांदी आगे रहती है, लेकिन सोने चांदी के बीच जारी इस उतार -चढ़ाव से उस आम उपभोक्ता पर क्या असर पड़ता है। यह देखना बेहद दिलचस्प रहता है। और हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको आज के सर्राफा बाजारों के सुरत-ए-हाल से रूबरू  कराने जा रहे हैं। बता दें कि आज चाहे  सोना हो या चांदी दोनों की कीमत  में जबरदस्त गिरावट  आई है, लिहाजा यह उन सभी लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। 

यहांं जाने सोना चांदी के दाम
सर्राफा बाजारों के सुरत-ए-हाल के मुताबिक अब तक सोने की कीमत में 1500 रूपए की गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं आज सोना 47800 रुपये प्रति 10  ग्राम के आस पास ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सोने की कीमत में 519 रूपए की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इस बीच एक ऐसा दौर भी आया जब सोना  मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा था। वहीं, चांदी क कीमत की बात करें तो 1700 रुपये प्रति किलो टूटकर 64980 रुपये पर बंद हुई थी, मगर आज चांदी का मार्च वायदा 300 रुपये की मजबूती के साथ 65,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

अब तक 1500 रूपए सस्ता हुआ सोना
यहां हम  आपको बताते चले कि सोना अब तक 1500 रूपए सस्ता हुआ है। 15 जनवरी को MCX पर सोने का फरवरी वायदा 519 रुपये सस्ता होकर 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इससे पहले MCX पर सोने का फरवरी वायदा 50244 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। जिसकी वजह से सोना 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता हुआ है।  अभी सोना 48875 के आस-पास ट्रेड कर रहा है। बहरहाल,  अब सोना चांदी की कीमत क्या रूख अख्तियार करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त  ही बताएगा। 

0/Post a Comment/Comments