पिता की हालत देख फूट-फूट कर रोयी लालू की बेटी, कही ऐसी बात!

 

पिता की हालत देख फूट-फूट कर रोयी लालू की बेटी, कही ऐसी बात!

चारा घोटाले के 4 मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से शनिवार को बहुत दिनों के बाद उनकी तीसरी बेटी चंदा यादव और दामाद विक्रम सिंह ने मुलाकात की, पिता से मिलने के क्रम में बेटी चंदा उनके साथ करीब 3 घंटे रही, पिता की गिरती सेहत को देख वो भावुक हो गई, बताया जा रहा है कि वो पेइंग वार्ड में इलाजरत पिता से लिपटकर देर तक रोती रही, बाद में लालू ने बेटी को संभाला, उसे भरोसा दिया कि वो ठीक हैं, जल्द ही जेल से छूटकर घर आएंगे।

पिता से मिलकर रो पड़ी बेटी
रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद प्रमुख लालू यादव से शनिवार को उनकी बेटी चंदा यादव ने मुलाकात की, लालू को देखते ही वो भावुक हो गई और रो पड़ी, 
सूत्रों के मुताबिक बेटी को रोता देख पिता का भी दिल भर आया, उन्होने चंदा को शांत कराया और फिर घंटों घर-परिवार की बातें हुई, चंदा रिम्स में करीब तीन घंटे पिता के साथ रही।

पिता के स्वास्थ्य की चिंता
मुलाकात के बाद पति के साथ बाहर निकलने के बाद चंदा ने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जताई, हालांकि उन्होने कहा कि फिलहाल पिता की तबीयत ठीक है, 
लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिये मिलने आई थी, एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि किसी तरह की राजनीतिक बातचीत हुई हुई, दूसरी ओर चंदा यादव के अलावा बिहार राजद महिला विंग की उपाध्यक्ष रेणु यादव ने भी लालू से मुलाकात की, निकलकर उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के आंधी और गांधी हैं, छल-कपट से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से रोका गया है।

तीन लोग मुलाकात कर सकते हैं
रांची के रिम्स अस्पताल में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो से मिलने के लिये उनकी तीसरी बेटी चंदा यादव पहुंची, 
दोपहर में चंदा ने जेल प्रशासन से अनुमति लेकर अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की, चारा घोटाले केस में सजा काट रहे लालू रिम्स में भर्ती हैं, शनिवार को लालू से मुलाकात का दिन होता है, इस दिन वो अधिकतम तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments