यूपी की योगी सरकार भ्रष्ट तथा नियम-विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है, इसी क्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी पद पर तैनात 4 अधिकारियों को डिमोट कर दिया गया है, सरकार ने इस अधिकारियों को चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर तथा सहायक बना दिया है, इससे पहले एक एसडीएम को डिमोट कर तहसीलदार बनाया गया है।
क्या है आदेश
सूचना तथा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि 3 नवंबर 2014 को इन अधिकारियों का प्रमोशन सभी नियमों के विरुद्ध किया गया था, अब सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया गया है, जिसकी पूरे प्रदेश में जबरदस्त चर्चा हो रही है।
इन्हें किया गया डिमोट
सरकार ने जिन अफसरों को डिमोट किया है, उनमें बरेली के अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद में तैनात दयाशंकर को चौकीदार, मथुरा में तैनात विनोद कुमार शर्मा, तथा भदोही में तैनात अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर बनाया गया है।
हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी याचिका
दरअसल यूपी के सूचना विभाग में नियम विरुद्ध 4 लोगों को प्रमोट करने पर अपर जिला सूचना अधिकारी बनाया गया था, इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दाखिल हुई थी, जिसके बाद शासन की ओर से सभी का डिमोशन कर दिया गया, अब ये अपर जिला सूचना अधिकारी की जगह चौकीदार, चपरासी, सिनेमा ऑपरेटर तथा सहायक बनाये गये हैं, इन चारों का इन्हीं पदों से प्रमोशन हुआ था।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment