Anil Kumble Daughter Photos: टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की बेटी आरुनी कुंबले बेहद ग्लैमरस हैं, आरुनी की अपने पिता (जैविक पिता) से भी काफी अच्छी बांडिंग है, इसके साथ ही कुंबले के साथ उनकी बांडिंग देखकर कोई नहीं कह सकता, कि वो उनकी सौतेली बेटी है। आइय आज हम आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं, कि आखिर ये है क्या?
तलाकशुदा महिला से शादी
दरअसल दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने तलाकशुदा चेतना से शादी की है, चेतना की पहली शादी से एक बेटी थी, जिनका नाम आरुनी है, चेतना से शादी के साथ ही कुंबले ने ना सिर्फ पत्नी को अपनाया, बल्कि उनकी बेटी को भी गोद ले लिया, उन्हें अपना नाम दिया, आरुनी कुंबले के साथ ही रहती हैं। (Anil Kumble Daughter Photos)
बेटी की कस्टडी के लिये कानूनी लड़ाई
कम ही लोगों को पता है कि अनिल कुंबले की पत्नी चेतना ने साल 1998 से 2004 तक अपने पहले पति से बेटी के कस्टडी के लिये कानूनी लड़ाई लड़ती रही, इस मुश्किल समय में जंबो अपनी पत्नी के साथ खड़े दिखे। उन्होने हर मुश्किल समय में पत्नी का साथ दिया।
अच्छे पिता
आरूनी को अपना नाम देना, देखभाल करने, प्यार तथा अच्छी शिक्षा देने के अनिल कुंबले के फैसले को कोर्ट ने भी सराहा था, कुंबले ने साबित किया था कि वो अच्छे पति के साथ-साथ अच्छे पिता भी हैं। आरुनी ने सीएम की पढाई की है, इसके साथ ही भरतनाट्यम नृत्य की भी शुरुआती ट्रेनिंग ली हैं, आरुनी ने काफी पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि वो अपने जैविक पिता जहागिरदार और दूसरे पिता अनिल कुंबले दोनों से बेहद प्यार करती हैं, दोनों उन्हें खूब स्नेह देते हैं। (Anil Kumble Daughter Photos)
source- sportsgaliyara.com
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment