शूटिंग में इस वजह से प्याज खाकर आते थे धर्मेन्द्र, एक्ट्रेस परेशान होकर कर दी थी शिकायत

 


एक उम्र के बाद धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मों और लाइम लाइट से काफी दूर चले गए थे। ऐसा बताया जा रहा था कि जिस समय वो गायब थे, उस वक्त वो अपना पूरा समय फार्म हाउस पर खेती करके बिताते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र वेटरेन एक्ट्रेस आशा पारेख के साथ रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में पहुंचे थे। यहां पर धर्मेंद्र और आशा पारेख ने अपनी फिल्मों से जुड़े कई किस्से शेयर किए । 

जुबली पारेख कहकर बुलाता था

बता दें कि धर्मेंद्र का ऐसा कहना है कि, ‘आशा जी की हर फिल्म सुपरहिट होती थी इसलिए मैं उन्हें जुबली पारेख कहकर पुकारता था। हमें साल 1966 में फिल्म ‘आए दिन बहार के’ में साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए हम दार्जीलिंग में शूटिंग कर रहे थे। पैकअप के बाद प्रोड्यूसर्स और क्रू मेंबर मिलकर देर रात तक पार्टी करते थे ।’

इस चीज को छुपाने के लिए खाता था प्याज

ऐसे में ‘मैं भी पार्टी में पहुंच गया और काफी ड्रिंक कर ली । सुबह शराब की महक को छिपाने के लिए मैं प्याज खा लेता था । आशा जी ने शिकायत कर दी कि प्याज की महक आ रही है। ये महक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं । मैंने आशा जी को बताया कि शराब की महक को छिपाने के लिए मैं प्याज खा लेता हूं । फिर उन्होंने मुझसे ड्रिंक ना करने को कहा।’

इस चीजो को छोड़ा तो प्याज भी छुट गया

‘इसके बाद मैंने ड्रिंक करना छोड़ दी और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। हम एक परिवार की तरह थे और वो दिन यादगार थे। आशा जी ने कहा, उन दिनों को याद कर मैं हमेशा खुश होती हूं ।’ इसके साथ ही शो में आशा पारेख ने भी बताया कि कड़ाके की ठंड होने के बाद भी धर्मेंद्र शराब को हाथ नहीं लगाते थे, क्योंकि उन्होंने वादा किया था ।

मेरे मान के चलते धर्मेंद्र ने नहीं पी शराब

आशा पारेख कहती हैं, ‘फिल्म में एक गाना था जिसके लिए धर्मेंद्र को बार-बार पानी में जाना पड़ता था । पानी बहुत ठंडा था, इससे उनका बदन नीला पड़ गया था । जब भी वो पानी से बाहर निकलते, उन्हें ब्रांडी ऑफर की जाती थी । मैंने उनसे कह रखा था कि अगर वो शराब पिएंगे वो सेट छोड़कर चली जाऊंगी । धर्म जी हर बार मेरी तरफ देखते और शराब नहीं पीते । ऐसा तीन दिन तक चला लेकिन उन्होंने शराब की एक घूंट भी नहीं पी।’

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments