‘तांडव’ विवाद पर बोले रामायण के राम अरुण गोविल, कहा- चारों पीठों के शंकराचार्य आगे आएं

 

‘तांडव’ विवाद पर बोले रामायण के राम अरुण गोविल, कहा- चारों पीठों के शंकराचार्य आगे आएं

वेब सीरीज तांडव कई दर्शकों को पसंद आ रही है तो कई इसमें दिखाए गए कुछ दृश्‍यों को लेकर बेहद नाराज हैं । सीरीज के पहले ही एपिसोड में जीशान अयूब द्वारा अभिनीत शिव और नारद के सीन पर भयंकर बवाल हो रहा है । हालांकि मामले में विवाद बढ़ता देख इस वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने माफी भी मांग ली है । लेकिन ये माफी काफी नहीं मानी जा रही है, इसे हिंदू देवी देवताओं का अपमान बताया जा रहा है, बीजेपी समेत कई राजनीतिक दल इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं और वेबसीरीज पर तुरंत रोक की मांग भी कर रहे हैं ।

अरुण गोविल का भी आया बयान
फ़िल्मी दुनिया से भी कई कलाकारों ने इस मामले पर अपनी 
बात रखी है, इस वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है । टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी, तांडव विवाद पर उन्‍होंने चारों पीठों के शंकराचार्य को एक साथ आने का आह्वान किया है ।

अरुण गोविल का ट्वीट
अरुण गोविल ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया- आज Creative freedom के नाम पर हो रहे अधर्म के ‘तांडव’ को रोकने के लिए अति आवश्यक है, कि सर्वोच्च गुरु का दर्जा प्राप्त चारों पीठों के शंकराचार्य इकट्ठे होकर आगे आएँ, और सभी हिन्दुओं को एक सूत्र में बांधकर उन्हें अपनी आस्था, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए जागरुक करें । मामले में इससे पहले बीजेपी के प्रवक्‍ता कपिल मिश्रा भी तीखा बयान दे चुके हैं, उन्होंने अली अब्‍बास के माफी वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘अली अब्बास 
जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी माँगिये. सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए. आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा. जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा.’

कंगना रनौत भी बरसीं
वहीं मामले में कंगना रनौत ने भी अपनी बात रखी । 
उन्‍होंने तांडव में देवी देवताओं के अपमान पर नाराजगी जताते हुए, कपिल मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा – ‘माफ़ी माँगने के लिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ?’

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments