
Jokes in Hindi: Jokes पढ़ना और सुनना हर किसी को पसंद है क्योंकि जोक्स को पढ़ने से हंसी आती है और हंसना सेहत के लिए फायदेमंद है यह बात तो डॉक्टर भी कहते हैं! हालांकि ऐसा नहीं है जब इंसान टेंशन में होता है तो उसको हंसी भी नहीं आती लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ वह इंसान उस टेंशन को दूर करने के लिए या तो जोक्स वीडियो देखता है या फिर जोक्स पढ़ लेता है! कुछ लोगों को हिंदी में जोक्स पढ़ने अच्छे लगते हैं तो कुछ लोगों को Memes या यूं कहिए कि नॉनवेज जोक्स पढ़ने पसंद आते हैं! यह तो खैर अपनी-अपनी पसंद है जिस इंसान को थोड़ी बहुत हंसी मिलती हो या थोड़ी सी टेंशन दूर होती हो वह उसी तरह दौड़ता है! लेकिन हम भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि आपकी पूरे दिन की थकान को दूर करने के लिए कुछ हंसी भरे जोक्स लेकर आए! तो आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले-
बॉयफ्रेंड- अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये
गर्लफ्रेंड- क्या तुम्हें सच में करोड़ों रुपये का घाटा
हो गया है?
प्रेमी- नहीं, बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था!
प्रेमिका- थैंक गॉड, तब ठीक है तुमसे ही शादी करूंगी.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment