डोरमैट से भी बदल सकती है आपकी जिंदगी, जानें उसे घर में रखने का सही तरीका

 

वास्तु का प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, वास्तु दोष जहां व्यक्ति की नाकामयाबी की वजह बनता है वहीं घर और ऑफिस में सब कुछ वास्तु के अनुरूप हो तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है, जिससे कामयाबी आपके कदम चूमती है। वास्तु शास्त्र में पायदान या डोरमैट के बारे में भी बताया गया है। जो आपके घर में पॉजीटिव एनर्जी बढ़ाते हैं।

Keep These Things Under The Doormat, Yow Will Become Rich Soon - पायदान के  नीचे दबाकर रख दें ये चीज, बन जाएंगे मालामाल | Patrika News

  • टूटी हुई दहलीज वास्तु के अनुसार शुभ नहीं होती है। इससे घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं। इससे बचने के लिए इस पर डोरमैट रखना उचित होता है, जिससे छोटे-छोटे विवादों से बचा जा सकता है।

पायदान के नीचें इस एक चीज़ को रखने से दूर हो जाती हैं घर में पैसों की  कमी... > Ujjawal Prabhat | उज्जवल प्रभात

  • जब भी घर के लिए डोरमैट खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि, उसका आयताकार ही हो। इससे घर में रहने वालों के रिश्ते मजबूत होते हैं।

doormet 2 - समाचार नामा

  • अगर आपके घर में माहौल ठीक न चल रहा हो तो डोरमैट के नीचे थोड़ा सा कपूर काले कपड़े में बांधकर रखें। इससे घर में मौजूद नेगेटिव ऊर्जा दूर होगी और रिश्ते सुधरेंगे।

घर की नेगेटिविटी दूर करते हैं पायदान | Ujjwal Himachal Latest News &  Himachal Videos

  • अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा की तरफ है तो डोरमैट का हल्का नीले रंग का ही रखें।

La Décor Rectangle Shape Welcome Doormate for Home (Multicolor): Amazon.in:  Garden & Outdoors

  • आपके घर का मुख्य द्वार अगर उत्तर दिशा की तरफ है तो हल्के रंग का ही डोरमैट रहना शुभ होगा।

SPACES MIRA BELLA DOORMATE ARTICLE NO. 1045494 – Aavaran Home Plus

  • अगर आपको लगता है कि, आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो आपको अपने घर के डोरमैट के नीचे फिटकरी रखनी चाहिए। इससे बुरी ऊर्जा घर के बाहर निकल जाएगी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments