फारूक अब्दुल्ला: पत्नी हैं ईसाई, बेटे और बेटी ने की हिंदू से शादी, जानें कैसा है अब्दुल्ला परिवार


फारूक अब्दुल्ला: पत्नी हैं ईसाई, बेटे और बेटी ने की हिंदू से शादी, जानें कैसा है अब्दुल्ला परिवार

पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्‍दुल्‍ला अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, कोरोना वायरस को लेकर बात करते हुए वो कुछ मजाकिया कह गए । नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि, ‘कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति पैदा कर दी है। जब से यह महामारी आई है तब से उन्होंने अपनी पत्नी को किस तक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हालात ये हैं कि कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है। इस बयान के बाद से उनकी पत्‍नी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है । जानें कौन हैं फारुख की पत्‍नी ।

मौली अब्‍दुल्‍ला
पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. फारूख अब्दुल्ला की पत्नी का नाम मौली 
अब्दुल्ला है, वो ईसाई धर्म से संबंध रखती हैं। फारूख अदुल्ला ने पेशे से नर्स मौली से 
साल 1960 में शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात तब हुई जब फारुख अब्दुल्ला इंगलैंड में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे।

दंपत्ति के हैं 4 बच्‍चे
मौली और फारूख अब्दुल्ला के चार बच्चे हैं, सारा, 
साफिया, हिना और उमर अब्दुल्ला । फारूक अब्दुल्ला के बच्‍चों की बात करें तो उनकी बेटी सारा 
अब्दुल्ला ने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सचिन पायलट के साथ शादी की है । सारा मुसलमान तो सचिन हिंदू धर्म के हैं। इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

ईसाई हैं दूसरे दामाद
फारूक अब्दुल्ला के दूसरे दामाद ईसाई धर्म से हैं। 
बात करें फारूक अब्दुल्ला के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बेटे उमर अब्दुल्ला की तो उनकी शादी दिल्ली की पायल नाथ से हुई थी। हालांकि साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया था।

0/Post a Comment/Comments