
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह तथा हेजल कीच ने 12 नवंबर 2015 को सगाई की थी, उसके एक साल बाद 30 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गये थे, युवी ने 2019 में 12 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, युवी-हेजल की कई ऐसी कहानियां है, जिसे लोग जानते हैं, हेजल ने एक बार मोहम्मद कैफ को इंग्लैंड का बल्लेबाज बता दिया था, ये बात कम ही लोगों को मालूम होगी, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने ऐसा किया था, इसे सुनकर युवी फर्श पर ही गिर पड़े थे।
दरअसल कुछ साल पहले स्पोर्ट्स एंकर तथा युवी के दोस्त गौरव कपूर ने उनका इंटरव्यू किया था, जिसके दूसरे भाग में हेजल भी थी, गौरन ने दोनों से पावरप्ले राउंड में कुछ सवाल पूछे थे,

गौरव ने फिर पूछा 2011 विश्वकप हफ्ते के किस दिन खेला गया था, इस पर युवी ने रविवार बोला, लेकिन ये गलत जवाब था, हेजल ने शनिवार कहा,

लगे जमकर ठहाके
गौरव ने अगला सवाल पूछा कि केन्या के खिलाफ आपके डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच कौन था, वो भारत का था, इस पर युवी ने कहा, मुझे याद नहीं, हेजल ने अनिल कुंबले का नाम लिया, ये सही जवाब था, युवी ने कहा कि क्या उन्होने मैच खेला था, तो गौरव ने कहा, हां, अगला सवाल पूछा, जब युवराज को दिमित्री मैस्करेनहास ने 5 छक्के मारे तो नॉन स्ट्राइकर कौन था, इस पर हेजल ने तुरंत कैफ का नाम ले लिया, इतना सुनते ही युवराज फर्श पर गिर पड़े और हंसने लगे, गौरव भी अपनी हंसी नहीं रोक सके, उन्होने कहा कि कैफ फील्डर थे, युवराज ने कहा कि भारतीय इतिहास में ये पहली बार हुआ कि भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के लिये उसी मैच में खेला है, फिर तीनों हंसने लगे।
No comments:
Post a Comment