
पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती है, वो अपने फैंस के साथ आये दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं, हाल ही में प्रियंका कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई है, उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग किस्सा साझा किया है।
खुद साझा किया किस्सा
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि रेड कारपेट पर उतरने से कुछ मिनटों पहले ही उनकी ड्रेस की जिप टूट गई थी, इसके बावजूद उन्होने रेड कारपेट पर उतरने का कान्फिडेंस दिखाया, जिसमें उनकी टीम ने भी उनका बहुत साथ दिया। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कान फिल्म फेस्टिवल से बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है, इन तस्वीरों में वो स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस पहनकर रेड कारपेट पर चलती नजर आ रही हैं, उनके चेहरे का कान्फिडेंस देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे, कि उनकी ड्रेस को लेकर वो किस कदर परेशान थी, इस तस्वीर के कैप्शन के बारे में प्रियंका ने इस पूरे वाकये का खुलासा किया है।
क्या लिखा है कैप्शन में
पूर्व विश्व सुंदरी ने कैप्शन में लिखा है, मैं बाहर से शांत दिख रही हूं, लेकिन किसी को शायद ही पता कि मैं अंदर से बुरी तरह परेशान हो चुकी थी, इस विटेंज ड्रेस की जिप टूट गई थी, जब इसे चढाया जा रहा था, ये सब तब हुआ जब कान में पिछले साल मुझे रेड कारपेट पर उतरने के लिये कुछ मिनट ही बाकी थी, इसका हल मेरी अद्भुत टीम ने मेरी ड्रेस को पांच मिनट के रास्ते में सिला।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment