
क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर एक नन्ही सी बेटी का जन्म हुआ है । विराट ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की साथ ही बताया कि बेटी और अनुष्का दोनों ही हैल्दी हैं । विराट ने उनकी प्रिविसी की भी अपील की । जल्द ही दोनों अपनी बेटी के साथ घर जाएंगे । विरुष्का का ये घर मुंबई के वर्ली में हैं, ये घर बेहद आलीशान है । आगे देखें इसकी कुछ शानदार तस्वीरें जहां वो अपनी बेटी अन्वी के साथ प्रवेश करेंगे ।
मुंबई के वर्ली में है आलीशान घर
विराट और अनुष्का का ये आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है, ये मल्टीस्टोरी टॉवर में है । विरुष्का के इस अपार्टमेंट का नाम है ‘Omkar 1973’ । दोनों साल 2017 में शादी के बाद इस घर में शिफ्ट हुए थे । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने ये घर
शादी से पहले 2016 में खरीदा था । इस अपार्टमेंट की कीमत 34 करोड़ है, ये 7,171 स्कॉयर फीट में बनाया गया है । विरुष्का का फ्लैट 35वें फ्लोर पर है ।
बेहद खूबसूरत है घर
इस घर में चार बेडरुम हैं और प्राइवेट टेरिस है, गार्डेन एरिया है और एक छोटा सा जिम भी है। अनुष्का ने कुछ समय पहले ही अपने गार्डेन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी । इस आलीशान घर की बालकनी भी बहुत ही खूबसूरत है । विरुष्का ने त्यौहार के मौके पर यहां तस्वीरें भी क्लिक कराई और शेयर की थीं ।
खूबसूरत टेरेस
करवा चौथ के मौके विराट अनुष्का ने अपने टेरेस से एक तस्वीर पोस्ट की थी, यहां से चांद बेहद खूबसूरत दिख रहा था । विराट के घर के बाहर
का नजारा बहुत ही खूबसूरत है, दोनों अकसर ही अपनी बालकनी से व्यू की तस्वीरें Share करते रहते हैं ।
शूटिंग के लिए परफेक्ट कॉर्नर्स, एंटरटेनमेंट रूम
घर में फोटोशूट के लिए भी एक अनुष्का शर्मा के कई फेवरेट कॉर्नर्स है, यहां एक्ट्रेस अपनी कई तस्वीरें क्लिक करके पोस्ट करती रहती हैं । इसके
अलावा इके घर में एंटरटेनमेंट रूम भी है । कपल साथ में फिल्में और सीरिज भी इंज्वॉय करता है । कुछ समय पहले ही अपने टीवी एरिया की झलक अनुष्का ने शेयर की थी ।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment